- Sponsored -
नयी दिल्ली : निर्मल ंिसह बिष्ट की शानदार तिकड़ी की मदद से प्रीमियर लीग में आज यहां अंबेडकर स्टेडियम पर खेले गए मैच में गढ़वाल हीरोज ने तरुण संघा को 4-1 से हरा कर आभियान शुरू किया। दिन के दूसरे मैच में सुदेवा दिल्ली एफसी ने सूरज सिंह और लोटजेम के दर्शनीय गोलों से रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब को 2 -0 से परास्त किया। युवा खिलाड़ियों से सजे सुदेवा अकादमी के खिलाड़ियों को जमने में समय लगा। दोनों ही टीमों ने कई अच्छे मौके बनाए लेकिन तारीफ करनी होगी विजेता टीम के गोलकीपर आशीष सीबी की जिसने कई सुंदर बचाव किए। गढ़वाल और तरुनसंघा के बीच सुस्त रफ्तार से शुरू हुए मैच ने तब रफ्तार पकडी जब घानाई मूल के थेओफिलिस एपो ने 24 वें मिनट में गढ़वाल की रक्षा पंक्ति को छकाते हुए अपनी टीम को बढ़त दिलाई। लेकिन मध्यांतर से दो मिनट पहले निर्मल बिष्ट ने हिसाब बराबर कर दिया। 52 वें मिनट में ध्रुव शर्मा ने बाएं पांव के खूबसूरत गोल से गढ़वाल को 2-1 से आगे किया। इसके साथ ही गढ़वाल ने खेल पर पकड़ बना ली। खास कर मैच के श्रेष्ठ खिलाड़ी निर्मल बिष्ट विपक्षी रक्षकों के लिए सिरदर्द साबित हुआ। निर्मल ने 74वें मिनट मेंअपना दूसरा गोल बनाया और पेनल्टी पर एक और गोल कर लीग की पहली तिकड़ी जमाई।
- Sponsored -
Comments are closed.