Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

बिहार के अबतक के सबसे लंबे 3500 किलोमीटर से अधिक पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर

पश्चिम चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम से शुरू हुई 3500+ किमी की पदयात्रा, सुनिश्चित की जाएगी कस्तूरबा गांधी मिडिल स्कूल के बच्चियों की पढ़ाई लिखाई की सुविधा

- Sponsored -

नई राजनीतिक व्यवस्था बनाना चाहते हैं लेकिन सही व्यक्ति मिलेगा तभी पार्टी बनाएंगे – प्रशांत
भितिहरवा 02 अक्टूबर(वार्ता) देश के लगभग सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के लिए चुनावी रणनीति बनाने के बाद अब अपने लिए राजनीतिक जमीन तलाश रहे श्री प्रशांत किशोर ने ‘जन सुराज’ की संकल्पना के साथ बिहार के पश्चिम चंपारण जिले स्थित भितिहरवा गांधी आश्रम से करीब 3500 किलो मीटर की पदयात्रा की शुरुआत करते हुए कहा कि राज्य में वह एक नई राजनीतिक व्यवस्था बनाना चाहते हैं लेकिन जब इसके लिए सही व्यक्ति मिलेगा तभी वह पार्टी बनाएंगे ।
श्री प्रशांत किशोर ने पदयात्रा की शुरुआत में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य है समान विचार वाले सभी लोगों को एक साथ जोड़ना और सबके सामूहिक प्रयास से बिहार में व्यवस्था परिवर्तन करना और बिहार को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल करना।” उन्होंने कहा कि इस पदयात्रा के माध्यम से बिहार के विकास के लिए अगले 15 सालों का विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जाएगा। यह विजन डॉक्यूमेंट विकास के 10 बड़े मानकों जैसे की शिक्षा, स्वास्थ, बेरोजगारी, कृषि आदि मुद्दों पर तैयार होगा ।

IMG 20221002 WA0095
चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि उन्होंने यह करने का फैसला सोच समझकर किया है । बिहार में 30 40 वर्षों में कुछ नहीं बदला है । वर्ष 1990 में भी बिहार राज्य गरीब था और आज भी गरीब है । वह बिहार में एक नई राजनीतिक व्यवस्था बनाना चाहते हैं । उन्होंने कहा कि वह किसी के लिए वोट मांगने नहीं आए हैं । वह आम लोगों के बीच से ही किसी को जिता कर जनप्रतिनिधि बनाना चाहते हैं ताकि वह लोगों की चिंता करे । बिहार की स्थिति तभी बदलेगी जब जनता की समस्या को लोग समझेंगे ।

प्रशांत किशोर ने 5 मई को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया था कि 2 अक्तूबर से वो पूरे बिहार की पदयात्रा पर निकलेंगे। आज 2 अक्तूबर के दिन उन्होंने बिहार के पश्चिम चंपारण जिले स्थित भितिहरवा गांधी आश्रम से इस पदयात्रा की शुरुआत की। पदयात्रा के पहले दिन प्रशांत किशोर ने 10 किमी का सफर पैदल तय किया। भितिहरवा गांधी आश्रम से पैदल चलते हुए प्रशांत किशोर और उनके साथ सैकड़ों पदयात्री रात्रि विश्राम के लिए गौनहा प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। 3 अक्तूबर को पदयात्रा की शुरुआत यहीं से होगी।

- Sponsored -

2 अक्तूबर की सुबह पटना से सकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ प्रशांत किशोर भितिहरवा के लिए रवाना हुए। रास्ते में बिहार के 38 जिलों से आए हजारों की संख्या में लोगों ने हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और बेतिया में उनके साथ जुड़ते चले गए। सभी लोग के साथ प्रशांत किशोर भितिहरवा पहुंचे और सबसे पहले गांधी आश्रम पहुंच कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म जयंती के अवसर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

- Sponsored -

पदयात्रा के शुभारंभ पर आयोजित जनसभा में प्रशांत किशोर ने कहा, “इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य है समान विचार वाले सभी लोगों को एक साथ जोड़ना और सबके सामूहिक प्रयास से बिहार में व्यवस्था परिवर्तन करना और बिहार को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल करना। पदयात्रा के माध्यम से बिहार के विकास के लिए अगले 15 सालों का विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जाएगा। यह विजन डॉक्यूमेंट विकास के 10 बड़े मानकों जैसे की शिक्षा, स्वास्थ, बेरोजगारी, कृषि आदि मुद्दों पर तैयार होगा।” प्रशांत किशोर ने जोर देते हुए कहा कि अगर मैंने यह करने का फैसला किया है तो सोच समझकर किया है।

IMG 20221002 WA0096
प्रशांत किशोर ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि भितिहरवा गांधी आश्रम के समीप स्थित कस्तूरबा गांधी मिडिल स्कूल जब तक सरकार से मान्यता प्राप्त नहीं हो जाता, तब तक हम लोग वहां पढ़ाई कर रही बच्चियों की शिक्षा का जिम्मा उठाएंगे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.