Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

प्रदीप इलेक्ट्रिक के मालिक को स्कोर्पियो से रौंदने का प्रयास

बाल-बाल बचे प्रदीप अग्रवाल, बेटा चोटिल, स्कूटी क्षतिग्रस्त, स्कोर्पियो चालक फरार

- Sponsored -

20220129 222947
गिरिडीह: शहर के प्रतिष्ठित इलेक्ट्रिक शो रूम संचालक प्रदीप अग्रवाल को एक स्कोर्पियो से रौंदने का असफल प्रयास किया गया। जानकारी के अनुसार प्रदीप इलेक्ट्रिक स्टोर्स के मालिक प्रदीप अग्रवाल अपने छोटे पुत्र के साथ दुकान से घर जाने के लिए स्कूटी पर सवार होकर निकले थे। जैसे ही वे बरगंडा चौक पहुंचे तभी बेंगाबाद की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो उनकी स्कूटी को अपनी चपेट में लेने का प्रयास किया। खतरे को भांप श्री अग्रवाल अपने पुत्र के साथ स्कूटी से नीचे कूद गए और स्कार्पियो चालक स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। जब तक श्री अग्रवाल व उसके पुत्र कुछ माजरा समझते तभी स्कार्पियो चालक पुनः वाहन को पीछे कर एक बार और स्कूटी पर जोरदार टक्कर मारते हुए विश्वनाथ मंदिर की ओर से भाग निकला।

- Sponsored -

IMG 20220129 WA0071

इस हादसे में प्रदीप अग्रवाल तो बाल-बाल बच गए परंतु उनके पुत्र को हल्की चोटें आई है। इस टक्कर में स्कॉर्पियो का नंबर प्लेट टूट कर घटनास्थल पर गिर गया, जिसके आधार पर नगर थाना पुलिस को सूचना देकर स्कार्पियो चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इधर शहर के लोगों ने पुलिस प्रशासन से स्कोर्पियो के चालक की पहचान कर उसकी मंशा को जग जाहिर करने की मांग की है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.