Live 7 Bharat
जनता की आवाज

सेवा फाउंडेशन के प्रदीप भैया को मध्य प्रदेश के गर्वनर व सीएम ने किया सम्मानित

- Sponsored -

रामप्रसाद सिन्हा

- Sponsored -

पाकुड़: सेवा फाउंडेशन के संचालक एवं प्रसिद्ध हनुमंत कथा वाचक प्रदीप भैया को राष्ट्रीय नानाजी देशमुख अवार्ड से सम्मानित किया गया है। मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित सम्मान समारोह में मध्य प्रदेश के गर्वनर मंगु भाई पटेल एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने प्रदीप भैया को सम्मान पट्टिका, शाॅल, श्रीफल एवं दो लाख रूपये नगद देकर सम्मानित किया है। प्रदीप भैया को यह सम्मान संथाल परगना प्रमंडल के देवघर में सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित विद्यालय में आसपास के गांवो के गरीब बच्चों को शिक्षा और संस्कार मुफ्त में मुहैया कराये जाने को लेकर दिया गया है। सेवा फाउंडेशन के संचालक एवं प्रसिद्ध हनुमंत कथा वाचक प्रदीप भैया को नानाजी देशमुख अवार्ड से सम्मानित किये जाने पर दानियल किस्कु, नीलु मंडल, साहेब हांसदा, वरूण रजक, तरूण मंडल, धर्मेंद्र सिंह, मनोज कुमार सिंह, प्रमोद विद्यार्थी, मुकेश कुमार शुक्ला, जयंत मंडल, दीपक कुमार, रंजीत भगत, पिंटु भगत, दीपक साहा, संतोष टीबड़ीवाल, आदित्य कुमार सहित दर्जनो ने उन्हे बधाई और शुभकामना दी है। यहां उल्लेखनीय है कि प्रदीप भैया पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के सुदुरवर्ती गांव में आदिवासी एवं पहाड़िया निर्धन छात्र छात्राओ को भी मुफ्त में शिक्षा मुहैया कराने के साथ साथ उन्हे संस्कारित बनाने की दिशा में वर्षो पूर्व काम शुरू किया था। गावो में विद्यालय का संचालन कर प्रदीप भैया द्वारा निर्धन आदिवासी समाज के बच्चों को शिक्षा मुहैया कराने का काम शुरू किया गया। प्रदीप भैया द्वारा संथाल परगना प्रमंडल के देवघर में सेवा फाउंडेशन के जरीये विद्यालय का संचालन कर उन्हे मुफ्त में शिक्षा मुहैया कराने का काम आज भी किया जा रहा है।
Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: