- Sponsored -
कटिहार: दुगार्पूजा को लेकर अनुमंडल कार्यालय मनिहारी में एसडीओ कुमार सिद्धार्थ की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में दुर्गा पूजा के मौके पर सरकार एवं जिला प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निदेर्शों का पालन करने की बात कही गई। बैठक में श्रद्धालुओं के गंगा तट तक जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग की स्थिति पर भी चर्चा हुई। जिस पर एसडीओ ने जल्द पहल का आश्वासन लोगों को दिया।एसडीओ ने कहा कि सरकार के गाइडलाइंस के तहत इस बार भी मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा। पूजा पंडाल प्रबंधक तथा कार्यकतार्ओं को कोविड का टीका कम से कम प्रथम खुराक लेना आवश्यक होगा। वही पूजा पंडाल में आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना टीका के लिए जागरूक करने की अपील समिति से की गई। एसडीओ ने कहा कि गंगा नदी में प्रतिमा का विसर्जन नहीं करने दिया जाएगा। नगर पंचायत की ओर से प्रतिमा विसर्जन के लिए गंगा घाट के बगल में ही एक अस्थायी तालाब बनाया जाएगा, जहां प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। विसर्जन स्थल पर कृत्रिम प्रकाश की व्यवस्था नगर पंचायत की ओर से रहेगी।
कहा कि गंगा तट जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग की स्थिति का अवलोकन कर जल्द ही इस दिशा में पहल की जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो। डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। वही लोगो में टीकाकरण के लिए जागरूकता व भीड़ भाड़ को नियंत्रित करने के लिये ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा प्रचार प्रसार की व्यवस्था पूजा समिति के लोग करेंगे।वही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार ने लोगों से अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की। कहा कि इंटरनेट मीडिया पर प्रशासन की पैनी निगाह रहेगी। शरारती तत्वों पर प्रशासन की कड़ी निगाह है। कहा कि इसमें शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। बैठक में कई बातों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई, साथ ही जिला प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देश की एक-एक कॉपी भी बैठक में उपस्थित लोगों को दी गई।
- Sponsored -
Comments are closed.