- Sponsored -
रांची: झारखंड में रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के मोरहाबादी मैदान के पास अपराधी कालू लामा की गोली मारकर हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में बिहार के गया निवासी ज्ञान रंजन उर्फ ज्ञान प्रकाश , सोनू कुरैशी, रविश भारद्वाज, हिमाचल प्रदेश के सुजानपुर निवासी संदीप कुमार और रांची के बरियातू निवासी बिट्टू खान उर्फ तनवीर आलम शामिल हैं। इनके पास से एक देशी कट्टा, दो देशी पिस्टल, आठ गोली और हत्या की घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद किया है।
वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बीते 27 जनवरी को लालपुर थाना क्षेत्र के मोरहाबादी मैदान में दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने एक कार पर सवार अपराधी कालू लामा सहित उसे तीन सहयोगी पर गोलीबारी की थी। इस गोलीबारी में कालू लामा मारा गया था जबकि कालू लामा का भाई राजू लामा और सहयोगी शुभम विश्वकर्मा घायल हो गये थे। उनका इलाज रिम्स में चल रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी सौरभ के नेतृत्व में एसआईटी की चार अलग-अलग टीम बनायी गयी। टीम ने कार्रवाई करते हुए हत्या की घटना में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया । इन सभी अपराधियों की गिरफ्तारी बिहार, झारखंड के अलग अलग शहरों से हुई है। गिरफ्तार अपराधियों ने हत्या की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना का मास्टर मांइड सोनू शर्मा फरार है। पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि डेढ़ लाख रुपये और चार डिसमिल जमीन की सुपारी पर कालू लामा की हत्या की गयी है। घटना में अपराधी लवकुश शर्मा का भी नाम सामने आया है। पूछताछ में गिरफ्तार बिट्टू खान ने बताया कि जमीन को लेकर सोनू शर्मा से कालू लामा से विवाद हुआ था। इसके अलावा सब्जी बाजार के टेंडर को लेकर भी विवाद था।
- Sponsored -
Comments are closed.