- Sponsored -
पटना : बिहार की राजधानी पटना में वार्ड सचिव अपनी मांगों को लेकर भाजपा कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे। यहां प्रदर्शन कर रहे वार्ड सचिवों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया वहीं वाटर कैनन से पानी की बौछारें भी छोड़ी गईं।
इस घटना को लेकर राजधानी में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस दौरान पुलिस पर पथराव की जानकारी भी सामने आई है।जानकारी के अुसार वार्ड सचिव यूनियन के सदस्य पिछले 14 दिन से धरना दे रहे थे। 14वें दिन वह गर्दनीबाग से भाजपा कार्यालय पहुंचे थे और यहां दफ्तर का घेराव कर बैठ गए थे।
- Sponsored -
वार्ड सचिव यह मांग कर रहे थे कि सरकार की ओर से कोई हमसे मिलेगा, उसके बाद ही हम यहां से उठेंगे। वार्ड सचिव बहुत समय से वेतन न मिलने का मुद्दा उठा रहे हैं।
वार्ड सचिवों का कहना है कि हमसे पांच साल से बिना मानदेय दिए काम कराया जा रहा है। इनका कहना है कि निश्चय योजना के तहत योग्यता के आधार पर पर हम लोगों का चयन हुआ था लेकिन अभी तक वेतन का एक रुपया नहीं मिला है। भाजपा विधायक मुरारी मोहन झा भी शनिवार को वार्ड सचिवों के गर्दनीबाद स्थित प्रदर्शन स्थल पहुंचे थे।
- Sponsored -
Comments are closed.