Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

पुलिस ने तीन बाइक चोर को किया गिरफ्तार, दो बाइक भी जब्त

- Sponsored -

मधुबनी: जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पुलिस ने अलग- अलग जगहों पर छापेमारी कर तीन बाइक चोर को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है, साथ ही पुलिस ने चोरी की गई दोनों बाइक भी जब्त बरामद कर ली है. जानकारी के अनुसार विगत शनिवार को महादेवपट्टी गांव निवासी चौकीदार कृष्णदेव पासवान की बाइक उमगांव बाजार से चोरी हो गयी थी. वहीं शुक्रवार को सोठगांव गांव निवासी सुनील सहनी की बाइक दरवाजे से चोरी कर ली गयी. उक्त दोनों मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष अनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चलाया गया जहां चौकीदार की बाइक चोरी मामले में बाइक लेकर भाग रहे हाट परसा गांव निवासी मोहम्मद नजीम व मोहम्मद दिलकश दोनों चोर को पुलिस ने खदेड़कर हुर्राहि गांव में धर दबोचा. वहीं सोठगांव से बाइक चोरी मामले में छापेमारी टीम ने बिसपी थाना क्षेत्र के सिमरी गांव निवासी कुणाल चौधरी को बेनीपट्टी बाजार से बाइक समेत गिरफ्तार किया. इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि तीनों बाइक चोर को जेल भेज दिया गया हैl

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.