केबल लूट में शामिल 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Police arrested 4 accused involved in cable robbery
धनबाद : बोडरागढ़ ओपी क्षेत्र के शिमला बहार कोलियरी से 11 सितंबर की रात को अज्ञात 35 – 40 अपराधियों के द्वारा कोलियरी में कार्यरत कर्मचारी के साथ मारपीट कर और बंधक बनाकर कोलयरी गोदाम से केबल तार लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसका उद्भेदन कर लिया गया . इसकी जानकारी देते हुए सिटी एसपी आर रामकुमार ने बताया कि कोलयरी में केबल लूट मामले में बोडरागढ़ और झरिया थाना के पुलिस की डीएसपी के द्वारा एक टीम गठित कर कई जगह छापेमारी की गई जिसमें झरिया थाना क्षेत्र से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि इसमें कुल 13 आरोपी है जिसकी गिरफ्तारी इन लोगों की निशानदेही पर की जाएगी इनके पास से लूट के तांबा का तार छिला हुआ 14 किलो बरामद किया गया साथ ही दो मोबाइल फोन भी जब किए गए।
रिपोर्ट : समामा औसाल