Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

सिमडेगा मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

- Sponsored -

रांची, 06 जनवरी (वार्ता) झारखंड में
सिमडेगा जिले में मॉब लिंचिंग की घटना में शामिल तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में पुलिस ने 13 नामजद और 20 से 25 अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी का प्रयास तेज कर दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में महेश प्रधान, भूपति प्रधान और जोडे प्रधान शामिल हैं। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
एसडीपीओ ने आज बताया कि इस मामले में कई ऐसे लोग हैं जिनकी गिरफ्तारी जल्द हो जाएगी। पुलिस का तलाश अभियान जारी है और सभी दोषियों को सलाखों के पीछे जाना होगा।
ज्ञात हो कि 4 जनवरी को दोपहर में लकड़ी कारोबारी संजूप्रधान को भीड़ ने जिंदा जला दिया था। संजू प्रधान पर आरोप था कि वह पिछले 5 महीनों में इमली सहित सखुआ का पेड़ काटकर बेच रहा था।
ग्रामीणों का आरोप है कि लकड़ी काटने की सूचना कोलेबिरा थाना प्रभारी और वन विभाग के अधिकारी को देने के बावजूद उसके खिलाफा कार्रवाई नहीं की गई। जिससे लोगों में आक्रोश था, जिस कारण यह घटना घटी।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.