- Sponsored -
मेदिनीनगर: छतरपुर एसडीपीओ आवास और थाना परिसर में 17 सितंबर से चल रहे सेवा ही समर्पण अभियान के तहत पर्यावरण धर्म के प्रार्थना के साथ परिजात व कपूर के पौधा लगाया गया। विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व राखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद किशोर जायसवाल ने थाना परिसर और एसडीपीओ आवास में पौधारोपण कर शपथ दिलाते हुए किचन प्लांट के साथ कई दुर्लभ प्रजाति के पौधे में कल्पतरूई, सिंदूर, हींग, आॅस्ट्रेलियन बैर, रुद्राक्ष , कपूर, लवंग, ईलालची, दालचीनी, सफेद चंदन, एसडीपीओ आवास में उपलब्ध कराएं। उन्होंने मौके पर कहा कि वृक्ष और पुलिस दोनों में काफी समानता है। इतना ही नहीं इन दोनों में सांसो का अटूट रिश्ता है। पुलिस और पौधों में फर्क बस इतना ही है कि वृक्ष जीने के लिए आॅक्सीजन देती है, और पुलिस लोगों को आॅक्सीजन लेने से कोई नहीं रोके इसकी सुरक्षा करती है। एसडीपीओ राजेश कुमार ने पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल द्वारा लंबे अरसे से किये जा रहे नि:शुल्क पौधा रोपण व वितरण की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदूषण और एलोपैथी दवा की युग में पौधारोपण का कार्य काफी प्रासंगिक हो गया है। थाना प्रभारी गौतम कुमार ने कहा कि पौधा लगाना तो महत्वपूर्ण है ही लेकिन उससे भी महत्वपूर्ण उसे बचाना है। कहा कि लोगों को बच्चों की तरह पौधों का देखभाल करना चाहिए। इस अवसर पर एसआई अशोक कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह, पंकज कुमार,ग्राम डाली बाजार के उप मुखिया अफजाल अंसारी , कर्मा चराई के सुभाष कुमार गुप्ता, चंदन कुमार एवं कई पुलिसकर्मी शामिल थे।
- Sponsored -
Comments are closed.