Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

प्रधानमंत्री से मिलने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के जनक राम शामिल

- Sponsored -

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जातीय जनगणना के मुद्दे पर 23 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने दो उपमुख्यमंत्री की जगह मंत्री जनक राम को भेजने का निर्णय लिया है।
जाति आधारित जनगणना कराने का मुद्दा बिहार में गरमाया हुआ है। पहले भाजपा जातीय जनगणना कराने की मांग को खारिज कर रही थी लेकिन अब मुख्यमंत्री श्री कुमार के साथ हो गई है। भाजपा ने प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने के लिए नाम भी तय कर दिया है। पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के लिए उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद तथा उपमुख्यमंत्री रेणु देवी की जगह मंत्री जनक राम को भेजने का निर्णय लिया है।
प्रतिनिधिमंडल में भाजपा से एकमात्र अनुसूचित जाति से आने वाले एवं पूर्व सांसद और नीतीश सरकार में खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम को आगे किया गया है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.