Live 7 Bharat
जनता की आवाज

वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद पीएम मोदी ने शमी को गले लगाकर दी सांत्वना

तीसरी बार टूटा विश्व चैंपियन बनने का सपना

- Sponsored -

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार विश्व विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मैच के हारने के बाद भारतीय खिलाड़ी मैदान पर भावुक हो गए। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद सिराज की आंखों से तो मैदान पर ही आंसू छलक पड़े थे. उनको देखकर मैदान में मौजूद फैन्स भी भावुक हो गए थे. खिलाड़ियो का गिरता मनोबल देखकर उनका हौसला बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री खिलाड़ियों से मिलने उनसे ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए। फोटो में मोहम्मद शमी पीएम मोदी के गले लगकर काफी इमोशनल होते दिख रहे है। शमी ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘दुर्भाग्य से कल हमारा दिन नहीं था. पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमारी टीम और मुझे समर्थन करने के लिए सभी भारतीय फैन्स को धन्यवाद देना चाहता हूं. पीएम का आभारी हूं जिन्होंने विशेष रूप से ड्रेसिंग रूम में आकर हमारा उत्साह बढ़ाया. हम वापसी करेंगे.’

 

- Sponsored -

शमी के अलावा रवींद्र जडेजा ने भी पीएम से मुलाकात की फोटो शेयर की. फोटो में पीएम जडेजा से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं. जडेजा ने अपने कैप्शन में लिखा, ‘हमारा टूर्नामेंट बहुत अच्छा था, लेकिन कल हम हार गए. हम सभी दुखी हैं, लेकिन लोगों का समर्थन हमें हौसला दे रहा है. पीएम कल ड्रेसिंग रूम में पहुंचे जो विशेष और बहुत प्रेरणादायक था.’

 

तीसरी बार टूटा विश्व चैंपियन बनने का सपना

 

रविवार को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से 6 विकेट से मिली हार के बाद भारतीय टीम का तीसरी बार विश्व चैंपियन बनने का सपना टूट गया. ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ ही छठी बार विश्व चैंपियन बनने का खिताब अपने नाम कर लिया.

 

1999 से 2007 तक लगातार 3 बार, अब तक कुल 6 बार विजेता रही ऑस्ट्रेलिया टीम

 

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार आठ मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी। सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया टीम ने फाइनल में प्रवेश किया था। रविवार को उसका मुकाबला भारत से हुआ जहां ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार जीत का खिताब अपने नाम कर लिया । साल 1975 में वेस्टइंडीज और 1996 में श्रीलंका से ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि रविवार की जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 6 बार विश्व विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया है। साल 1987, 1999, 2003, 2007, 2015 और 2023 में जीत का खिताब अपने नाम दर्ज किया था।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Leave A Reply
Breaking News: