Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाविना पटेल से बात कर उन्हें शुभकामनाए दी

- Sponsored -

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो पैरालंपिक के महिला टेबल टेनिस मुकाबले में रजत पदक जीतने वाली भाविना पटेल से बात कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों के अनुसार श्री मोदी ने रविवार को भाविन से बातचीत के दौरान उन्हें शाबाशी दी और उनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने इतिहास रचा है । प्रधानमंत्री ने भविष्य के मुकाबलों के लिए उन्हें शुभकामनाएं भी दी।
भाविना पटेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात के वडनगर मेहसाणा के सोंधिया की रहने वाली हैं। प्रधानमंत्री ने उन्हें बताया कि वह कई बार सोंधिया गए हैं। उन्होंने पूछा कि सोंधिया में अभी उनके परिवार के कौन-कौन लोग रहते हैं इस पर भाविना ने कहा कि उनके माता-पिता अभी वहीं रहते हैं।
उल्लेखनीय है कि भाविना पटेल टोक्यो पैरालंपिक के महिला टेबल टेनिस के फाइनल मुकाबले में हार गई जिससे उन्हें रजत पदक के साथ संतोष करना पड़ा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भाविना पटेल को फाइनल में पहुंचने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी थी।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.