- Sponsored -
सीसीएल पिपरवार के कोल ट्रांसपोर्टर और व्यवसायी से धमकी देकर वसूलता था लेवी व रंगदारी
- Sponsored -
पिपरवार :सीसीएल पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र मे संचालित विभिन्न ट्रांसपोर्ट कम्पनी और कोयला व्यवसायी से नक्सली संगठन टीपीसी के नाम पर लेवी और रंगदारी वसूलने वाले टीपीसी के चार उग्रवादियों को पिपरवार पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पिपरवार थाना में प्रेसवार्ता आयोजित कर टंडवा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभू कुमार सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पिपरवार क्षेत्र में संचालित विभिन्न ट्रांसपोर्ट कंपनियों और कोयला व्यवसायियों को फोन पर धमकी देकर लेवी की मांग की जा रही थी,जिसको लेकर पिपरवार थाना में कांड संख्या 38/22 के तहत मामला दर्ज किया गया था। चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देश पर टंडवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभू कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।इस टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए टीपीसी संगठन के नाम पर लेवी और रंगदारी वसूलने वाले टीपीसी के चार उग्रवादियों को विशेष छापेमारी अभियान चलाकर गिरफ्तार किया गया।उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार उग्रवादियों के द्वारा कई अहम खुलासा किया गया है,साथ ही अन्य बातों की जानकारी दी गई है,जिस पर पुलिस आगे की जांच करते हुए अन्य उग्रवादियों के गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चला रही है।उन्होंने कहा कि चारों उग्रवादियों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है।फोन पर धमकी देकर लेवी वसूलने पर विराम लगेगा।पुलिस का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।गिरफ्तार उग्रवादियो मे मोहम्मद इमरान पिता मोहम्मद इस्लाम,मोहम्मद आशिक पिता मोहम्मद जब्बार दोनो साकिन नई सराय बस्ती थाना रामगढ़ और समरीत गंझु उर्फ मंलिगा पिता रथवा गंझु साकिन हेन्देगीर थाना केरेडारी जिला हजारीबाग एवं सिद्धेश्वर कुमार भोक्ता उर्फ सिध्दु पिता रामकुमार भोक्ता साकिन डुमरिया टोला थाना रामगढ़ का नाम शामिल है।गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से एक राउटर,विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड,एक अपाची मोटरसाइकिल,विभिन्न कंपनियों के तीन मोबाइल सेट और कांड में प्रयुक्त जिओ कंपनी का सिम कार्ड बरामद किया गया है।इस छापेमारी अभियान में पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार,अवर निरीक्षक कन्हैया कुमार,रूपेश कुमार महतो सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
- Sponsored -
Comments are closed.