Warning: Undefined array key "tag" in /home/live7tv/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/libs/better-framework/content-injector/bf-content-inject.php on line 473
- Sponsored -
बिहार समेत देश के प्रमुख दलित नेताओं में शुमार रहे रामविलास पासवान जी की आज जयंती है इसी उपलक्ष में हाजीपुर के सर्किट हाउस के पास स्वर्गीय राम विलास पासवान जी के बन रहे प्रतिमा का आज अनावरण होने वाला है।
अनावरण से पहले कल चिराग पासवान हाजीपुर पहुंचे वही पूरी तैयारियों का जायजा लिया।हाजीपुर से खबर आ रही है की पूरे प्रदेश के कार्यकर्ता, कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके हैं और सभा में हजारों की भीड़ है ।
- Sponsored -
- Sponsored -
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है की कुछ ही देर बाद रामविलास पासवान के कर्मभूमि हाजीपुर में होगा स्वर्गीय रामवलास पासवान आदम कद प्रतिमा का अनावरण।
आपको बता दें स्वर्गीय रामविलास के प्रतिमा का अनावरण उनके पुत्र चिराग के हाथों होगा।
पार्टी से नाराज चल रहे चाचा पशुपति पारस को भी निमंत्रण दिया गया है और चिराग पासवान अभी तक कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंचे हैं।
हाजीपुर में रामविलास पासवान और चिराग पासवान की तस्वीर से सड़क सजा दी गई है और जिन जिन प्रधानमंत्री के साथ रामविलास के लिए काम किया है सब की तस्वीर लगा दी गई।
हजारों की तादाद में भीड़ कार्यक्रम में मौजूद है। साथ ही हाजीपुर की सड़कों पर
रामविलास और चिरागपासवान का झंडा।
- Sponsored -
Comments are closed.