Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

तस्वीरें बयां करती है सच्चाई:कोयला तस्करी देखना है तो पधारें धनबाद

- Sponsored -

लाख प्रशासनिक दावों के बीच बदस्तूर जारी है कोयले का काला खेल
शब्बीर हुसैन/योगेश सोनी
धनबाद: जिला पुलिस प्रशासन के लाख दावों के बीच कोयलांचल धनबाद के दर्जनों इलाकों में कोयला तस्करी धड़ल्ले से जारी है, हालांकि समय समय पर किए गए पुलिसियां कार्रवाई ने इसकी गति पर लगाम लगाने का प्रयास जरूर किया है लेकिन वर्तमान में वो निरर्थक साबित हो रहे है।

IMG 20211127 124922

जिले के कप्तान संजीव कुमार ने पूर्व में सन्मार्ग संवाददाता से दूरभाष पर तस्करी के विरुद्ध आमलोग से सूचना देने की अपील के साथ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी लेकिन अब तस्करों में तनिक भी पुलिस का खौफ देखने को नही मिल रहा। जिलें के निरसा,गोविंदपुर,बलियापुर, झरिया,बाघमारा,केन्दुआ,तेतुलमारी सहित दर्जनों इलाके कोयला तस्करी से गुलजार है। कहते है तस्वीरे झूठ नही बोलती। इस बाबत दैनिक सन्मार्ग के संवाददाताओं ने अपने क्षेत्रों से कोयला तस्करी की जो तस्वीरे भेजी है वो सारी स्थितियों को स्पष्ट करता है। जिसे दैनिक सन्मार्ग अपने पाठकों के लिए प्रस्तुत कर रहा है।

IMG 20211127 131759
सीआईएफएस, ईसीएल सुरक्षाकर्मी व निरसा पुलिस कोयला तस्करों के आगे नतमस्तक
निरसा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों भट्ठे व अवैध डीपू से काला कारोबार बदस्तूर जारी है। यहां 24 घण्टे कोयले का अवैध खेल जारी रहता है। पहले कोयले के अवैध धंधेबाज साइकिल, बाईक, स्कूटर, इत्यादि से अवैध कोयला भट्टों में खपाते थे। परंतु अब तो ट्रैक्टर और ट्रक से प्रतिदिन सैकड़ो टन अवैध कोयला भट्ठों और डीपुओ में खपाया जा रहा है। पूरे क्षेत्र में शाम ढलते ही कोयले का अवैध साम्रज्य कायम हो जाता है और ट्रैक्टरों द्वारा अवैध कोयला भट्ठा व डिपो में खपाया जा रहा है। क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने का दावा तो किया जाता है,परंतु सच्चाई यही है की वर्तमान में अवैध कोयले का कारोबार बिना रोक टोक के धड़ल्ले से जारी है।

- Sponsored -

- Sponsored -

IMG 20211127 131947
मैथन और पंचेत भी नहीं है काले कारोबार में पीछे
चिरकुंडा संवाददाता के अनुसार क्षेत्र में पूरी तरह फल-फूल चुके इस काले हीरे के अवैध व्यापार से शायद ही कोई अनभिज्ञ हो, दिन हो या फिर रात अवैध धंधे को खुली आंखें से देखा जा सकता है। चिरकुंडा मैथन,पंचेत,एग्यारकुंड इत्यादि जगहों पर अवैध कोयले को साइकिल, स्कूटर, ट्रैक्टर इत्यादि से बन्द खदानों या फिर विभिन्न परियोजनाओं से लेकर भट्टों और डिपू तक पहुंचाते हुए कभी भी देखा जा सकता है। आश्चर्यजनक बात यह है कि अवैध रूप से कोयले को परियोजना या फिर बन्द खदानों से कोयले की चोरी से कोलियरी के हुक्मरान भी अनभिज्ञ नहीं है। वर्तमान में यह काला कारोबार मैथन के कालीमाटी बस्ती और पंचेत इत्यादि क्षेत्रों में डंके की चोट पर चल रहा है।

IMG 20211127 132446
तेतुलमारी से झरिया तक चांदना की चांदनी से गुलजार है क्षेत्र
झरिया व इसके आसपास के क्षेत्र में लोहा तस्कर से कोयला तस्कर बने चांदना रात के अंधेरे में खूब चांदनी बिखेर रहा है जिसके चकाचौंध के आगे पुराने तस्कर भी नमस्तक हो गए हैं। फिलहाल चांदना की देखरेख में खाकी से लेकर खादी तक सबकुछ पूरी व्यवस्थित तरीके से मैनेज है। बस खाकी के एक साहब की मेहरबानी नहीं बरस रही जिस कारण क्षेत्र में पुलिसिया कारवाई की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं। हालांकि सूचना के अनुसार जैसे ही सिटी वाले साहब से कार्रवाई का आदेश नीचे के साहब को मिलता है तो बस फौरन चांदना की फोन की घण्टी बज जाती और फिर थोड़े देर बाद सिटी वाले साहेब से मिले आदेश का तामिला तो होता है पर कुछ विशेष मिलता नहीं। और जितना मिलता है उसे बड़े बड़े अक्षरों में जनता को दिखाने के लिए परोस दिया जाता है।

IMG 20211127 132304

ईमानदार सिटी है रोड़ा, वरना चांदना को नहीं है किसी का खौफ
बताया जाता है की इस बार प्रदेश से लेकर प्रखंड तक काले कारोबार का रोड मैप तैयार किया गया है। रोड मैप में खादी से लेकर खाकी और पत्रकार का बाखूबी ध्यान रखा गया है इसलिए कहीं से भी कोई प्रॉब्लम नहीं होगी। हां ये अलग बात है कि बीच बीच में सिटी बज जा रही है तो थोडी कार्रवाई भी हो जा रही है। वरना चांदना को तो किसी का खौफ नहीं है। हो भी क्यों आखिर शहर और ग्रामीण के ऊपर बैठे प्रदेश स्तरीय नेता का आशीर्वाद जो मिल रहा है।

IMG 20211127 132017
सेटिंगबाज बागड बिल्लो में सबसे आगे
पूरे जिलें में सेटिंगबाज बागड बिल्लो में शुमार प्रमुख नामों में अनिल, राकेश, मैनेजर, पोद्दार, अर्जुन, निशांत, आर आर्य, राजेंद्र, मनोज, इब्राहिम, सोनू, पांडेय ब्रदर वही इनके खासमखास में बलियापुर क्षेत्र से अजय, दीपू, मुखिया ब्रदर। झरिया से मुन्ना, शैमेंद्र, चौबे, विनोद। निरसा से रमेश, पुरु, अशोक, दिवाकर,रुस्तम, प्रेम, प्रमोद, प्रवीन, दिनेश, पिंटू,उमेश, कृष्णा, रोशन, चंदन, संजय, सुदेश, रवीश सहित अन्य दर्जनों लोग बड़े रूप में कोयला तस्करी के काले खेल में शामिल हैं।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.