Live 7 Bharat
जनता की आवाज

PHOTOS: मानकी-मुंडा, माझी, परगनैत समेत अन्य को मिलेगा आवास, सीएम हेमंत सोरेन ने की घोषणा

- Sponsored -

झारखंड समाचार: पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया स्थित कुरुकोचा में शहीदों की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा सह परिसंपत्ति वितरण समारोह का आयोजन हुआ। इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मानकी-मुंडा, माझी, जोग, गोड़ेत, परगनैत आदि को आवास देने की घोषणा की। वहीं, इनलोगों के बीच बाइक का भी वितरण किया। सीएम ने कहा कि देश की सुरक्षा की बात हो या जल, जंगल व जमीन और पर्यावरण को बचाने का। अन्याय और शोषण का विरोध हो या फिर अपने मान, सम्मान और हक-अधिकार की लड़ाई। झारखंड के आदिवासी-मूलवासी ना कभी झुके हैं और ना कभी रुके हैं। हर मोर्चे पर संघर्ष करते रहे हैं है और आगे भी करते रहेंगे। कहा कि इन्होंने कभी भी अपने वसूलों से समझौता नहीं किया। इतिहास गवाह है कि यहां के अनेकों वीरों ने समाज और देश की खातिर अपनी कुर्बानी दी है। हम सभी को अपने इन अमर शहीदों पर गर्व है।

- Sponsored -

अत्यंत महत्वपूर्ण बातें

  • पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया स्थित कुरुकोचा में शहीदों की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मानकी-मुंडा, माझी, जोग, गोड़ेत, परगनैत आदि को आवास देने की घोषणा की।
  • शहीदों की प्रतिमाएं और उनके परिजनों को मान-सम्मान और हक-अधिकार देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
  • राज्य में शिक्षा की बेहतरी के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं, और शिक्षकों को आईआईएम में प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है।
  • नौजवानों को उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, और सरकार उनके लिए विशेष व्यवस्थाएं कर रही है।
  • खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं, और सरकार खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में सीधी नियुक्ति देगी।
  • जनजातीय पारंपरिक शासन व्यवस्था के पदाधिकारी मानकी-मुंडा, माझी, जोग, गोड़ेत, परगनैत आदि को सरकार आवास देगी।
  • मुख्यमंत्री ने 11 लाख 14 हजार 756 लाभुकों के बीच 757 करोड़ 4 लाख 99 हजार 900 रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया।Hemant in chakulia
Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: