Live 7 Bharat
जनता की आवाज

समाजसेवी ने गोरखा यूथ के साथ जरूरतमंदो के बीच किया गर्म कपड़ों का वितरण

- Sponsored -

Screenshot 20230116 180946 WhatsApp

- Sponsored -

Ranchi: इन दिनों पड़ रही ठंड से सभी लोग पूरी तरह से परेशान है. लेकिन सबसे बुरा हाल गरीबों का है. गरीबों के सुख व दुख में साथ रहने वाले युवा समाज सेवी रिंकू तमांग ने हर वर्ष सर्दी के दिनों में अपने वार्ड के लोगो के बीच गर्म कपड़ों का वितरण करती है. रविवार की शाम रांची नगर निगम के वार्ड 45 के लोगो के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया. वही समाज सेवी रिंकू तमांग ने कहा कि ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ा ही सहारा होती है. इसी उद्देश्य से जरूरतमंदो के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया गया है. मैं अक्सर देखती हूं की लोग जरूरतमंदो की मदद नहीं करते है. हम लोगो का उद्देश्य है की जरूतमंदो तक सहयोग पहुंचे जिसके वह वास्तव में हकदार है. निगम के वार्ड 45 के अंतर्गत डोरंडा, नेपाल हाउस, ओम नगर, माइंस रविदास मोहल्ला, मिस्त्री मोहल्ला में जरूरतमंदो के बीच गर्म कपड़ा वितरित किया गया. इस मौके पर सिमिता गुरुंग, जतिन, अंशु कुमार, सृजन खाती, नंदनी गुरुंग, अंगद थापा, रिसिका तमांग, रिधिमा तमांग, सुरभि प्रधान, सुमेघ उपाध्याय, युग छेत्री मौजूद रहे.

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: