Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

समाजसेवी ने निजी खर्च से करवाई सड़क की मरम्मती

- Sponsored -

तरहसी /पलामू: समाज के प्रति कुछ करने की चाहत हमेशा हमारे मन में रही है,वहीं अपने माटी के प्रति विशेष गहरा समर्पण है। उक्त बातें समाजसेवी रामदास साहू ने कही। श्री साहू तरहसी प्रखंड के ग्राम गुरहा में सड़क के मरम्मतीकरण के अवसर पर बोल रहे थे। श्री साहू ने बताया की प्रखंड के दर्जनों गांव जोड़ने वाली मुख्य सड़क तरहसी भाया पाठक पगार ,सिलदीलीया,गोंदी मीटार तक जोड़ने वाली मुख्य सड़क की खराब हालत थी। उन्होंने कहा की ग्रामीणों के अनुरोध पर मरम्मती कार्य करने का बीड़ा उठाया है । मालूम हो की स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क की जर्जर हालत को लेकर समाजसेवी श्री साहू से मुलाकात किया था और समस्या से अवगत करवाया था,जिस पर साहू ने अपने निजी खर्च से लगभग 12 किलोमीटर तक सड़क बनवा कर चलने लायक बनवाने का कार्य शनिवार को तरहसी से शुभारंभ किया। इस दौरान गुरहा के लोगों ने उन्हें फुल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। गुरहा में निजी खर्च से हो रहे सड़क मरम्मती के दौरान पत्रकारों के पूछे गए एक प्रश्न में उन्होंने कहा कि अगर पांकी की जनता मुझे अपनी आशीर्वाद देकर यहां का प्रतिनिधित्व करने का मौका देते है तो पांकी विधानसभा क्षेत्र का दशा और दिशा में बदलाव दिखेगा। इस कार्य से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष है। मौके पर बागेश्वर पांडेय,नौशाद खान,कलेन्दर खांन शाहजहां खान एहसान खान अलाउद्दीन खां नवशाद खान,अनिल सिंह,सुरेश राम नवीन तिवारी,अजय साहू,नवल किशोर राय,ललन साहू सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.