Live 7 Bharat
जनता की आवाज

बिहार में पीएफआइ आतंकी मॉड्यूल: एनआईए की पूर्वी चंपारण के मदरसा से मौलाना को उठाया

- Sponsored -

मोतिहारी : बिहार के पटना में पीएफआई के आतंकी ट्रेनिंग कैंप के भंडाफोड़ के बाद ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआई की टीम ने मोतिहारी में छापेमारी की। टीम ने पूर्वी चंपारण जिले के ढाका और पलनवा इलाके में अलग-अलग जगहों पर मंगवार को छापा मारा। इस दौरान ढाका के एक मदरसा से शिक्षक को उठाया। स्थानीय पुलिस थाने में पूछताछ के बाद पुलिस मौलाना मुफ्ती असगर अली को पकड़ कर अपने साथ ले गई।जानकारी के मुताबिक एनआईए टीम ने ढाका के केदार नगर स्थित जामिया मारिया निस्वा मदरसा में छापेमारी की। इस दौरान मदरसे के दो अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया, हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। एनआईए की टीम मदरसा शिक्षक मौलाना मुफ्ती असगर अली को अपने साथ लेकर गई। उस पर देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का संदेह है।
बताया जा रहा है कि मदरसा शिक्षक पलनवा थाना के गाद सिसवनिया का रहने वाला है। वह दो महीने से ढाका के मदरसा में पढ़ा रहा था। बकरीद की छुट्टी के बाद मंगलवार को ही घर से लौटा था। मदरसा शिक्षक को लेकर एनआईए की टीम ढाका जामा मस्जिद भी गई। एनआईए को सूचना मिली थी कि वह रात में जामा मस्जिद में ही रहता था।
हालांकि जामा मस्जिद ढाका के मौलाना नजरुल मुबीन ने असगर अली के ढाका मदरसा में ठहरने की बात से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि असगर अली दो साल पहले उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला स्थित एक मदरसे में पढ़ता था।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: