- Sponsored -
गणेश चतुर्थी एवं बारावफात त्यौहार को शान्तिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराये जानें के लिए पुलिस कार्यालय सभागार में एसपी प्राची सिंह ने शान्ति समिति की बैठक की। एसपी नें मौजूद सभी सम्भ्रान्त नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जनपद में गणेश चतुर्थी एवं बारावफात के त्यौहार को शान्तिपूर्ण ढ़ग से मिल-जुल कर मनाएं जिससे कि भाईचारे की मिसाल कायम रहे। साथ ही साथ यह भी स्पष्ट किया कि जिले में अमन चैन से खिलवाड़ करनें वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति जुलूस के दौरान डीजे पर अश्लील गाना नहीं बजायेंगा औऱ न ही मादक पदार्थों का सेवन कर जुलूस में भाग लेगा, यदि ऐसा करते हुये पकड़ा गया तो उसके विरूद्ध सक्त कार्यवाही की जायेगी।
- Sponsored -
Comments are closed.