- Sponsored -
- Sponsored -
सरिया/गिरिडीह: 51 लाख 71 हजार 270 रुपये की लागत से एक किलोमीटर पीसीसी सडक का निर्माण सरिया प्रखंड झेत्र के चौधरीडीह गांव मे होगा । इसका शिलान्यास बुधवार को सरिया मध्य के जिप सदस्य अनूप कुमार पाण्डेय ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया । इस दौरान इन्होंने बताया कि उक्त गांव में यह कच्ची सडक था जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा था । खासकर बरसात के दिनों में पूरा सडक किचडमय हो जाता था,जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती थी । यहाँ के लोगों द्वारा इस समस्या से मुझे अवगत कराया गया । जिसके बाद मैने इसका अनुशंसा किया और मेरे अथक प्रयास के बाद 15वीं वित आयोग के आबद्ध निधि से इसकी स्वीकृति मिली । यह सडक चौधरीडीह चैतीदुर्गा व हनुमान मंदिर जिला परिषद रोड से रामेश्वर साव घर तक पीसीसी रोड,गार्डवाल एंव पुलिया का निर्माण होगा । मौके पर मुखिया हेमन्ती देवी, पंसस रामबिलास पासवान, संवेदक मेसर्स सुनील कुमार सिंह,संजय कुमार सिंह,सुदीप जायसवाल, अमर पासवान, डा.प्रमोद बर्मा, चन्द्रशेखर यादव,अरुण दास,निर्मल भारती ,भागवत मोदी ,दीपू यादव,दिनेश्वर दास,सुभाष राणा, समेत अन्य लोग उपस्थित थे ।
- Sponsored -
Comments are closed.