- Sponsored -
राम प्रसाद सिन्हा
पाकुड ।जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के मामा मोड़ के निकट यात्रियों से भरा पिकअप वैन के पलट जाने से दो लोगो की मौत हो गयी।इस हादसे में दर्जन भर यात्री घायल हुए है जिनमे से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ् केंद्र अमड़ापाड़ा में चल रहा है।मृतक की पहचान जोगिया पहाड़िया एवं बबलू पहाड़िया के रूप में हुई है जो क्रमश: सुन्दरपहाडी एवं शहरग्राम के बताए जा रहे हैं।
- Sponsored -
गंभीर रूप से घायल सुबरु पहाड़िया ,कमली पहाड़िन का इलाज चल रहा है।शेष आंशिक रूप से घायल प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से घर की ओर लौट गए है।बचाव एवं राहत कार्य पर डीसी वरुण रंजन एसपी ह्रदीप पी जनार्दनन नजर बनाये हुए हैं।बीडीओ कुमार दिवेश द्विवेदी ,पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार सदल बल घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों का हाल चाल लिया।डॉक्टर एवं स्वास्थ कर्मी गंभीर रूप से घायलों का इलाज कर रहे है ।घटना के बाद पिकअप भेंन का चालक फरार हो गया है।पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिंघारसी हटिया से खरीददारी कर लोग वापस पिकअप भेंन से लौट रहे थे कि मामा मोड़ के निकट चालक का संतुलन बिगड़ गया एवं गाड़ी पलट गयी। दो यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया ।गाड़ी के पलटने से दर्जन भर यात्री नीचे गिर पड़े कुछ नीचे दब गए।ग्रामीणों ने घायल यात्रियों को उठाया ।मामले की जानकारी मिलते ही एम्बुलेस पहुंची एवं सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।इधर पुलिस भी मौके पर पहुंची।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चालक की लापरवाही की वजह से यह घटना घटी ।
- Sponsored -
Comments are closed.