Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

देवघर एयरपोर्ट उड़ान के लिए तैयार, सोलर पैनल से बनाया गया पार्किंग शेड

- Sponsored -

अरविंद कुमार
रांची। देवघर व आस-पास के लोगों का हवाई उड़ान का सपना जल्द साकार हो सकता है। देवघर में बन रहा एयरपोर्ट विमानों के उड़ान के लिए पूरी तरह तैयार हो चुका है। यहां रन-वे व टर्मिनल का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। देवघर एयरपोर्ट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां टर्मिनल बिल्डिंग के समीप कार पार्किंग के लिए बनाया गया शेड में सोलर पैनल लगाया गया है। जिससे बिजली का उत्पादन भी किया जायेगा। गौरतलब है कि 24 मई 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर एयरपोर्ट का आॅन लाईन शिलान्यास किया था। यहां 2500 मीटर का रन-वे बनकर तैयार हो चुका है व एयर ट्रैफिक कंट्रोल का भी ट्रायल हो चुका है। जानकारों का कहना है कि देवघर एयरपोर्ट पर फिलहाल 180 यात्रियों की क्षमता वाले विमान की आवाजाही हो सकती है। इसको लेकर कई कंपनियों से उड़ान सेवा शुरू करने की बात चल रही है। एयरपोर्ट आॅथोरिटी आॅफ इंडिया की हरी झंडी मिलते ही यहां से हवाई सफर की शुरूआत कर दी जायेगी। देवघर एयरपोर्ट के शुरू होने से देवघर समेत गिरिडीह, दुमका, जामताड़ा समेत अन्य जिलों के यात्री इसका लाभ आसानी से उठा पायेंगे। देवघर एयरपोर्ट के निदेशक संदीप ढिंगरा ने बताया कि यहां टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी बिल्डिंग व रन-वे पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है। उन्होंने बताया कि इस एयरपोर्ट पर एक अनोखी पहल की गई है। इसके तहत पार्किंग शेड में एलबेस्टर की जगह सोलर पैनल का उपयोग किया गया है। इससे सोलर बिजली उत्पन्न कर टर्मिनल को दिया जायेगा। एयरपोर्ट पर ये अपने तरह का एक नायाब पहल की गई है। जानकारी के अनुसार शुरूआती दौर में देवघर एयरपोर्ट से प्रति दिन 4 विमान की सेवा शुरू की जायेगी और बाद में यात्रियों की मांग के अनुसार इसमें बढ़ोतरी की जायेगी। बहरहाल देवघर एयरपोर्ट उड़ान के लिए तैयार है और अब सभी को इस एयरपोर्ट के उद्घाटन का इंतजार है।

 

 

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.