Live 7 Bharat
जनता की आवाज

फ़र्जी दरोगा को स्कार्पियो के साथ किया गिरफ्तार

- Sponsored -

जौनपुर जिले में रामपुर थाने की पुलिस ने आज वाहन चेकिंग के दौरान एक फ़र्जी दरोगा को नीली बत्ती लगी स्कार्पियो के साथ गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक हैण्डसेट, चार्जर, 02 मोबाइल, 10 आधार कार्ड भिन्न भिन्न स्थानों का, 3 मोहर, पैड, 2 एटीएम कार्ड, 1 कार्ड भारत सरकार,1 जोडी वर्दी उप निरीक्षक पद मय साज सज्जा के बरामद किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उप महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण एवं प्रभावी कार्यवाही अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रामपुर दिव्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में थाना रामपुर पुलिस टीम द्वारा ग्राम पंचवल में जौनपुर भदोही मार्ग पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के दौरान जनपद भदोही की तरफ से एक स्कार्पियो गाडी जिस पर लाल नीली बत्ती लगी हुई थी, आती दिखाई पडी।

- Sponsored -

गाड़ी को रोककर जब उसमें बैठे पुलिस वाले से पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम शैलेन्द्र कुमार भारद्वाज पुत्र स्व0 बाबूलाल नि0 ग्राम शीतल टोला पोस्ट आथर थाना नवानगर जिला बक्सर जिला बिहार बताया। उक्त व्यक्ति के संदिग्ध लगने पर कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि वह दरोगा की वर्दी पहन कर लाल नीली बत्ती लगी गाडी से निकलता हूँ और जनता में धौस जमाता था । गाडी और वर्दी का उपयोग से रात में रोड पर ट्रकों को रोककर चेकिंग के बहाने पैसा वसूली करता था। उसने बताया कि आज आप लोगो द्वारा गहनता से चेकिंग के दौरान रोक लिया गया, मै अपने वर्दी के रूतबे में गाडी रोक दिया था ऐसे मुझे कई बार रोका गया लेकिन वर्दी व बत्ती का लाभ उठाकर निकल जाता था ।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार फर्जी दरोगा को जेल भेजा गया और उसके तीन चार साथियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम रवाना की गई।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: