- Sponsored -
हिरणपुर (पाकुड़): प्रखंड के तोड़ाई पंचायत में रविवार को सोना सोबरन योजना के तहत दर्जनो लाभुको के बीच धोती साड़ी लुंगी का वितरण किया गया। पंचायत समिति सदस्य मनौवर आलम ने लाभुको के बीच धोती साड़ी का वितरण किया। मौके पर राशन डीलर के अलावे संजय टुडू, मानिक दास आदि भी मौजूद थे। पंचायत समिति सदस्य ने लोगो को सोना सोबरन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। उन्होने कोरोना संक्रमण के दौरान सरकार द्वारा जनहीत में उठाये गये कदमो की भी जानकारी दी और लोगो से जागरूक होकर सरकार की विकास व कल्याणकारी योजनाओ का लाभ उठाने की अपील की।
- Sponsored -
Comments are closed.