Live 7 Bharat
जनता की आवाज

कलयुगी बहू का आतंक

- Sponsored -

kanpur

- Sponsored -

कानपुर के पटेल नगर में एक कलयुगी बहू ने कोर्ट के आदेश के बावजूद अपनी सास को घर से बाहर निकाल दिया ,जिससे सास रात भर घर के बाहर ही बैठी रही ,पीड़िता का कहना है कि मकान उनके नाम है लेकिन बहू ने जबरन कब्जा कर रखा है तथा पुलिस भी उन्हें टरका रही है

कानपुर के पटेल नगर में रहने वाली गीता देवी ने बताया कि 2 दिन पूर्व उनकी बहू प्रियंका सिंह व बेटे निर्मल सिंह ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया है जिसकी शिकायत लेकर वो अहिरवां चौकी भी जा चुकी हैं,लेकिन वहां से टरका दिया गया, फिर चकेरी थाने पहुंची जहां उन्हें राघवेन्द्र चौहान “जोकि वर्तमान में चकेरी थाने में तैनात हैं , कह कर टरका दिया कि हमने आपको कब्जा दिला दिया है और कोर्ट से आदेश लेकर आइए,जबकि उन्हें सिर्फ दुकान में ही कब्जा दिलाया गया है घर में नहीं ,गिरीश चन्द्र मिश्रा जोकि चौकी इंचार्ज भी कोई सुनवाई नहीं किया,थाने से उन्हें अहिरवां चौकी भेज दिया गया, जहां उनके कागजात रख लिए गए, पीड़िता पिछले 6 दिनों से चौकी व थाने के चक्कर लगा रही है,लेकिन प्रशासन उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है, महिला दर दर भटकने को मजबूर।।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Leave A Reply
Breaking News: