- Sponsored -
शहड़ोल:मध्यप्रदेश के शहड़ोल जिले में एक युवक शव वाहन नहीं मिलने के चलते अपनी मां के शव को मोटर साइकिल में बांधकर 83 किलोमीटर दूर अपने गांव ले जाने को मजबूर हो गया।
सूत्रों के अनुसार अनूपपुर जिले के गोडारु गांव के सुन्दर यादव ने दो दिन पहले सांस की तकलीफ के कारण अपनी मां जयमंत्री यादव (63) को शहडोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। तकलीफ कम न होने पर सुन्दर ने मां को शनिवार दोपहर जिला अस्पताल से डिस्चार्ज करवा कर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। जहां रात तीन बजे जयवन्ती का निधन हो गया। शहडोल मेडिकल कॉलेज से औपचारिकता के बाद सुबह मां का शव मिलने के बाद जब सुन्दर ने शव वाहन की तलाश की तो टैक्सी वालों ने पांच हजार रूपए की मांग की, जो उसके पास नहीं था। गरीबी में जुगाड़ करके एक पटरे में मां के शव को बांध कर सुन्दर अनूपपुर जिले के केशवाही के पास स्थित अपने गांव गोडारु पहुंचाया।
शव वाहन के संबंध में जब मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ शिरालकार से पूछा तो उन्होंने शव वाहन न होने की बात कही।
- Sponsored -
Comments are closed.