- Sponsored -
भोपाल:युद्ध प्रभावित यूक्रेन से मध्यप्रदेश के 300 से ज्यादा लोगों की सुरक्षित स्वदेश वापसी हो चुकी है।
गृह मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज संवाददाताओं को बताया कि राज्य के 454 लोगों के यूक्रेन में फंसे होने की सूचना थी, जिनमें से 304 की वापसी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि शेष 150 छात्रों के परिजन और पुलिस-प्रशासन के अधिकारी लगातार एक-दूसरे के संपर्क में हैं। ये सभी सुरक्षित हैं। भोपाल और रायसेन की छात्रा शिवानी और शुचि भी आज भारत आ रही हैं।इन दोनों छात्राओं के परिजन ने अपनी बेटियों की सुरक्षित वापसी के लिए गृह मंत्री डॉ मिश्रा से मुुलाकात की थी।
- Sponsored -
Comments are closed.