- Sponsored -
नयी दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 26 हजार से अधिक व्यक्ति कोविड से संक्रमित हुए हैं जबकि 28 हजार से अधिक संक्रमण से मुक्त हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां जारी आंकड़ों में बताया कि कोविड परीक्षण का काम तेजी से चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 15 लाख 20 हजार 899 कोविड जांच की गयी हैं। इसके साथ ही देश में कुल 57,04,77,338 कोविड जांच हो चुकी हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 26727 नये मामले सामने आये हैं। इसी अवधि में 28246 व्यक्ति कोविड संक्रमण से मुक्त हुये हैं। मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड टीकाकरण 89 करोड़ के पार हो गया है और पिछले 24 घंटे में 64.40 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गये हैं। देशव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत पिछले 24 घंटे के दौरान 64 लाख 40 हजार 451 कोविड टीके लगाये गये और कुल टीकाकरण 89 करोड़ दो लाख आठ हजार सात हो गया है। मंत्रालय ने बताया कि देश में स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 97.86 प्रतिशत हैं। देश में 2,75,224 कोविड संक्रमितों का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 0.82 प्रतिशत है।
- Sponsored -
Comments are closed.