- Sponsored -
मेदिनीनगर: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर स्थानीय ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में शेक्सपीयर सदन प्रथम, इलियट सदन द्वितीय, कीट्स सदन तृतीय तथा बायरन सदन चैथे स्थान पर रहा। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस पर बालकों के बीच क्रिकेट एवं बालिकाओं के बीच बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित हुआ। क्रिकेट में इलियट सदन प्रथम एवं बायरन सदन द्वितीय स्थान पर रहा। वहीं, बैडमिंटन में भी इलियट सदन की छात्राएँ प्रथम एवं बायरन सदन की छात्राएँ द्वितीय स्थान पर रही। इस अवसर पर कक्षा प्री-नर्सरी से द्वितीय तक के छात्र-छात्राओं ने कृष्ण, राधा एवं सुदामा का रूप धारण कर आॅनलाइन प्रदर्शन किया। यह दृश्य बड़ा ही मनमोहक व आकर्षक प्रतीत हो रहा था। कक्षा तीन से पांच तक के छात्र-छात्राओं ने आॅनलाइन भक्त्तिगीत मैया मोहे दाऊ बहुत खिझायौ और पायोजी मैंने राम-रतन धन पायो गीत गाकर सबका मन मोह लिया। छात्र-छात्राओं ने इस गीत पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी। कक्षा नौ से 11 तक की छात्राओं ने मुकन्दा-मुकुन्दा व कृष्णा है नृत्य पर सुंदर प्रस्तुति दी। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एके सिंह ने कहा कि जिस प्रकार राक्षसों का वध करने के लिए श्रीराम ने जन्म लिया था। उसी प्रकार द्वापर युग में अधर्म का नाश करने के लिए और धर्म की स्थापना करने के लिए श्री कृष्ण ने इस धरती पर जन्म लिया था। उनके अंदर के अच्छे गुणों को हमें धारण करना चाहिए। जिस प्रकार श्री कृष्ण ने गीता में कर्म करने का उपदेश दिया है, हमें भी अपने सामर्थ्य के अनुसार कर्म करते रहना चाहिए। कर्म करना हमारा अधिकार है परंतु फल की इच्छा नहीं करनी चाहिए। अच्छा कर्म करेंगें तो अच्छा फल मिलेगा और बुरा कार्य करेंगें तो बुरा फल मिलेगा। इस प्रकार हमें सदा अच्छा कर्म ही करना चाहिए।
- Sponsored -
Comments are closed.