Live 7 Bharat
जनता की आवाज

महंगाई को लेकर विपक्षी दलों का संसद भवन में प्रदर्शन

- Sponsored -

नयी दिल्ली: कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने आवश्यक वस्तुओ पर दो दिन पहले बढ़े जीएसटी को वापस लेने की मांग करते हुए बुधवार को संसद भवन में धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों के सदस्य संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद भवन परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने एकत्रित हुए और हाथों में तख्तियां तथा बैनर लेकर सरकार से पांच प्रतिशत बढ़ी जीएसटी दर को वापस लेने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया।
इस दौरान विपक्ष के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की और कहा कि सरकार गरीबों का गला घोंट रही है और आवश्यक वस्तुओं पर पांच फीसदी जीएसटी बढ़ाकर उसने लोगों का जीना कठिन कर दिया है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मलिकार्जुन खडगे ने कहा कि जरूरी वस्तुओं पर पांच प्रतिशत जीएसटी बढ़ाने से अब जीएसटी की दर कई वस्तुओं पर 12 से 18 प्रतिशत तक हो गई है।
संसद भवन में धरना प्रदर्शन के बाद 11 बजे जब लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो सभी सदस्य सदन में पहुंच गए और वहां भी उन्होंने भारी हंगामा किया जिसके कारण दोनों सदनों की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी गई।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: