Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

खेल दिवस पर आयोजित हुई ओपन क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता

- Sponsored -

प्रिया व सोनू कुमार रवि को गोल्ड
मेदिनीनगर: राष्ट्रीय खेल दिवस पर पलामू जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वाधान में आज जिलास्तरीय ओपन क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता आयोजित हुई। मेजर ध्यानचंद के स्मरण करते हुए सदर प्रखंड क्षेत्र के जमुने स्थित जीजीपीएस स्कूल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में पुरुषों के लिए 8 किमी और महिलाओं के लिए 4 किमी दौड़ प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में पलामू जिले के विभिन्न प्रखंडों से 150 महिला/पुरुष प्रतिभागी शामिल हुए। प्रतियोगिता में महिला वर्ग में प्रिया कुमारी व पुरूष वर्ग में सोनू कुमार रवि को गोल्ड मिला। विजेता प्रतिभागियों में महिला वर्ग में प्रिया कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, प्रीति कुमारी, विनीता कुमारी, पूजा कुमारी, दिव्या कुमारी, अपर्णा कुमारी व पुरुष वर्ग में सोनू कुमार रवि, सतीश सिंह, पीयूष कुमार मेहता, मनीष कुमार रजक, सुशील पासवान, गुंजन कुमार यादव व रोहित कुमार शामिल हैं। सभी विजेता खिलाड़ियों के बीच खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा, रेलवे एथलेटिक्स कोच बीएम पांडे, जीजीपीएस स्कूल के प्राचार्य दास गुप्ता व सदर थाना प्रभारी ने मेडल व प्रमाण पत्र वितरित किया। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उदघाटन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी और खेल पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया। प्रतियोगिता का संचालन पलामू जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव कमलानंद दुबे, एथलेटिक कोच प्रदीप कुमार मेहता, जीजीपीएस स्कूल के शारीरिक शिक्षक अनिल कुमार पांडे, कसियाडीह मवि के प्राचार्य गोविंद प्रसाद, अमरेंद्र पाठक, अशोक कुमार सिंह, एथलेटिक्स कोच रेशमा पांडे, सोनी कुमारी, मोनू कुमार, बालमुकुंद उरांव, एडलिन कुजूर, अक्सा नाग ने किया। पलामू जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले खिलाड़ियों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का भी अवसर प्राप्त होगा।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.