Live 7 Bharat
जनता की आवाज

चुनावी मौसम में ‘प्याज’ को भुनाने उतरा विपक्ष

सरकार को घेरने के लिए प्याज की माला पहन घूम रहे कांग्रेसी

- Sponsored -

दिवाली का त्यौहार और साथ में चुनावी मौसम. ऐसे में आम लोगों को खून के आंसू रूलाता प्याज. विपक्ष को भला और क्या चाहिए. प्याज की लगातार आसमान छूती कीमत ने भले ही जनता को रूलाना शुरू कर दिया है। परन्तु विपक्षियों पर्टियों की बांछें खिला दी है। विपक्ष को सरकार को घेरने के लिए जोरदार मुद्दा मिल गया है।

- Sponsored -

विपक्षी नेता अब प्याज की माला पहनकर जनता के बीच पहुंच रहे है। कांग्रेस नेता रागिनी नायक ने प्याज के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और प्याज की माला पहनकर प्रदर्शन किया. वही प्याज की कीमत में आई तेजी से भाजपा की अब खुद को असहज स्थिति में महसूस कर रही।

टमाटर के बाद प्याज ने रूलाया

हाल में 250 रूपये किलो तक पहुंचे टमाटर के दामों ने लोगों को जमकर परेशान किया था। ऐसे में अब प्याज भी लोगों को जमकर रूला रहा है। अधिकतर लोगों ने प्याज खाना भी कम कर दिया है। आम जनता के अनुसार दिवाली के त्यौहार पर भी अगर प्याज के दाम यू ही आसमान छूते रहे तो इससे लोगों के खाने के स्वाद का मजा किरकिरा हो जाएगा। वही प्याज के दाम को लेकर कांग्रेस नेता रागिनी नायक ने कहा कि शाजापुर जिले में किसानों से दो रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्याज खरीदा जा रहा हैं और देश के कई राज्यों में प्याज 80 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिक रहा है. ये आम जनता के साथ धोखा है।

जिस तरह से प्याज के दाम इन दिनों तेजी पकड़ रहे है उससे विपक्ष को केंद्र सरकार को घेरने का एक मुद्दा मिल गया है जोकि भाजपा के लिए सिरदर्दी बनता रहा है। अगर प्याज के दाम यूहीं आसमान छूते रहे तो इसका प्रभाव आगामी 5 विधानसभा चुनावों पर भी देखने को मिल सकता है।

प्याज की किमतों पर लगाम के लिए सरकार कर रही कोशिश

प्याज की बढ़ती कीमतों के प्रभाव को सरकार भी महसूस कर रही है। लिहाजा बेलगाम कीमतो को थामने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। रविवार को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत काम करने वाले DGFT ने शनिवार को प्याज का निर्यात मूल्य 800 डॉलर प्रति टन घोषित कर दिया। मतलब कि करीब 68 रुपये प्रति किलो। प्याज की नई कीमतें आज से लागू हो गई है और ये साल के अंत तक यानी 31 दिसंबर 2023 तक प्रभावी रहेगी।

 

25 रुपये किलो में प्याज  बेच रही सरकार

NCCF इस समय दिल्ली और आसपास के इलाकों में छोटे ट्रकों के जरिए 25 रुपये किलो प्याज बेच रही है। आम आदमी दो किलो तक प्याज 25 रुपये किलो की दर से खरीद सकता हैं। ये ट्रक दिन निकतले ही दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में घूमते रहते है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: