- Sponsored -
नई दिल्ली : 1 सितंबर आने वाली है। इसके साथ ही एफवाई 22 की दूसरी तिमाही भी शुरू हो जाएगी। इस तारीख को बैंक ग्राहकों को सेविंग खातों में एफवाई 22 की दूसरी तिमाही का ब्याज भी मिलेगा। इसके अलावा जीएसटीएन ने कुछ नियम सख्त कर दिए हैं। वहीं एलपीजी सिलेंडर के रेट की समीक्षा भी होगी। त्योहारी सीजन को देखते हुए इंडियन रेलवे कुछ नई स्पेशल ट्रेनों या पूजा स्पेशल की शुरुआत कर सकता है ताकि यात्रियों को घर आने में दिक्कत न झेलनी पड़े। ईएफपीओ ने भी पीएफ खाते को लेकर नियम बदले हैं। आइए जानते हैं 1 सितंबर को कौन से बदलाव होंगे और हमारी जेब पर कितना असर पड़ेगा।
पीएफ रिटर्न दो महीने से नहीं भरा तो : जीएसटीएन ने कहा है कि जिन कारोबारियों ने बीते दो महीनों में जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल नहीं किया है, वे 1 सितंबर से बाहर भेजी जाने वाली आपूर्ति का ब्योरा जीएसटीआर-1 में नहीं भर पाएंगे। जहां कंपनियां किसी महीने का जीएसटीआर-1 उसके अगले महीने के 11 वें दिन तक दाखिल करती हैं, जीएसटीआर-3बी को अगले महीने के 20-24वें दिन के बीच क्रमबद्ध तरीके से दाखिल किया जाता है। व्यवसायिक इकाइयां जीएसटीआर-3बी के जरिए कर भुगतान करती हैं।
चेक काटने से पहले याद रखें यह बात : आरबीआई ने 1 जनवरी 2020 से चेक जारी करने पर नया नियम लागू कर रखा है। ज्यादातर बैंकों ने आरबीआई के पाजिटिव पे सिस्टम को अपना लिया है। अब 1 सितंबर से एक्सिस बैंक इस नियम को अपने यहां लागू कर रहा है। इसके तहत ग्राहक को बड़ी रकम का चेक जारी करने से पहले बैंक को बताना होगा। यह चेक फ्रॉड रोकने की दिशा में उठाया गया कदम है। बैंक ने अपने ग्राहकों को इसकी जानकारी देना शुरू कर दिया है।
पीएनबी करेगा ब्याज में कटौती : देश के बड़े सरकारी बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक सेविंग अकाउंट में डिपॉजिट पर ब्याज दर में कटौती कर रहा है। यह कटौती 1 सितंबर 2021 से लागू होगी। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक बैंक की नई ब्याज दर 2.90 फीसदी सालाना हो जाएगी। नई ब्याज दर पीएनबी के मौजूदा और नए बचत खातों पर लगेगी। मौजूदा ग्राहकों को पीएनबी बचत खाते पर 3 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है।
पीएफ खाते में नहीं किया ये काम तो होगा बड़ा नुकसान : ईपीएफओ ने कहा है कि 31 अगस्त तक अगर पीएफ खाताधारक अपने यूएएन को आधार से नहीं लिंक करते हैं तो न ही उनका इम्पलायर पीएफ खाते में मंथली कॉन्ट्रीब्यूशन दे पाएगा और न ही कर्मचारी अपना पीएफ खाता आॅपरेट कर पाएगा। बता दें कि ईपीएफओ ने 1 जून 2021 को नया नियम बनाया था। उसके तहत हरेक कर्मचारी के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएनए) को आधार से लिंक कराना अनिवार्य है। बाद में इसकी तारीख 31 अगस्त कर दी गई थी।
पर्सनल फिनांस एक्सपर्ट और सीओ मनीष कुमार गुप्ता की मानें तो 1 सितंबर से कर्मचारी का पीएफ कटेगा लेकिन नियोक्ता का अंशदान सिर्फ उन्हीं कर्मचारियों का जमा हो पाएगा, जिनका पीएफ अकाउंट आधार से जोड़ा जा चुका है। ऐसे में कर्मचारी का एम्पलाई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस अर्थात ईडीएलआई का प्रीमियम भी जमा नहीं हो सकेगा। वह व्यक्ति बीमा कवर से भी बाहर हो जाएगा। बता दें कि ईडीएलआई के तहत पीएफ खाता इंश्योर्ड रहता है और इस पर कर्मचारी के साथ अनहोनी पर अधिकतम 7 लाख रुपए का बीमा कवर मिलता है।
इंडियन रेलवे की पूजा स्पेशल ट्रेन : इंडियन रेलवे कुछ नई ट्रेनों का ऐलान कर सकता है ताकि यात्रियों को आने-जाने में सुविधा हो। इसके लिए वह कुछ स्पेशल ट्रेनों के फेरों में बढ़ोत्तरी कर सकता है। साथ ही डिमांड के हिसाब से कुछ पूजा स्पेशल ट्रेनें भी चल सकती हैं।
एलपीजी सिलेंडर का रेट रिवीजन : एलपीजी सिलेंडर के रेट का हर 15 दिन पर रिवीजन होता है। 1 सितंबर को भी तेल कंपनियां इसके रेट की समीक्षा करेंगी। जुलाई और अगस्त में ही तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस के दाम में 25-25 रुपए की बढ़ोत्तरी की थी।
- Sponsored -
Comments are closed.