- Sponsored -
नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने नशीले पदार्थों की अंतरराज्जीय तस्करी के एक मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से एक किलोग्राम हेरोइन बरामद की है।
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा (नारकोटिक्स) के उपायुक्त चिनमय बिस्वाल ने शुक्रवार को ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि आरोपी अरंिवद कुमार सिंह (51) को भलस्वा इलाके से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एक किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गई है।
उन्होंने बताया कि राजधानी के बुराड़ी क्षेत्र के आईपीसी कॉलोनी निवासी अरंिवद उत्तर प्रदेश के बरेली से हेरोइन लाता था तथा दिल्ली में नशे के शिकार लोगों को बेचता था।
श्री बिस्वाल ने बताया कि स्वरुप नगर थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी की सूचना मिली थी। इस आधार पर पुलिस ने भलस्वा रोड पर मोटरसाइकिल से जा रहे अरंिवद को रोककर तलाशी ली और रंगे हाथों गिफ्तार कर लिया। पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल अन्य लोगों के बारे में पता लगा रही है।
- Sponsored -
Comments are closed.