- Sponsored -
मेदिनीनगर: जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के भगत तेंदुआ गांव स्थित गंगा धर्म कांटा के नजदीक एनएच 98 पर गुरुवार की रात हाइवा व ट्रक में जोरदार सीधी टक्कर हो गई । इसमें हाइवा चालक जयप्रकाश मेहता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक हाइवा चालक बिहार के औरंगाबाद जिले के अंंबा गांव निवासी था। हाइवा पर सवार अंबा गांव के ही निवासी मोहन भुईयां गंंभीर रूप से घायल हो गए । इधर ट्रक चालक औरंगाबाद जिले के माली थाना निवासी राजेंद्र पाल व उपचालक जितेंद्र पाल भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज हरिहरगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंं किया गया ।गंभीर रूप से घायल मोहन भुईयां को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया । दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद स्टेयरिंग में फंसा हाइवा चालक के शव को बाहर निकाला । इसके बाद शव को कब्जे में ले लिया। शुक्रवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए चोको मेदिनीनगर स्थित मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया है। बताया जाता है कि हाइवा छतरपुर की ओर से आ रहा था। जबकि ट्रक हरिहरगंज की ओर से जा रहा था। हरिहरगंज थाना प्रभारी सुदामा दास ने बताया कि दोनों वाहनों को जप्त कर लिया गया है।
- Sponsored -
Comments are closed.