- Sponsored -
बालूमाथ : बालूमाथ रविवार देर रात्रि को बालूमाथ के बसिया पंचायत में बसिया डैम के पास सड़क दुर्घटना में गेरेंजा निवासी अशीष भुईया की एक ट्रक के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। बालूमाथ प्रशासन के सहयोग से मृतक के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया गया। पंचायत समिति के सदस्य पिंटू नायक और मुखिया नरेश लोहरा सहयोग से थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद के द्धारा पीड़ित परिवार को नगद राशि 2000 रुपए एवम बालूमाथ पंचायत समिति सदस्य डॉ राजिया सुल्ताना के तरफ से 1000 रुपए का आर्थिक सहायता के रूप में पीडित परिवार को दिया गया। बालूमाथ अंचल अधिकारी आफताब आलम जी द्वारा तात्कालिक लाभ को पीड़ित परिवार को देने का घोषना किया गया। वही मौके पर समाज सेवी अमित कुमार बालूमाथ पंचायत समिति सदस्य पति शमशाद जैदी चेताग पंचायत समिति सदस्य पिंटू नायक बालूमाथ मुखिया नरेश लोहरा चेताग मुखिया नरेश उरांव झाबर पूर्व मुखिया ऐश्वर्या उरांव,गोविंद भुइँया,आशीष कुमार भुइँया, समाजसेवी उपेंद्र रंगीला पिंटू साव समेत सकड़ो लोग मौजूद रहे।
- Sponsored -
Comments are closed.