Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

एक दिवसीय रोजगार मेला कल ,परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम सिमडेगा में..

- Sponsored -

IMG 20230205 WA0107

*💢सिमडेगा:-* श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, जिला नियोजनालय-सह-मॉडल करियर सेंटर, सिमडेगा द्वारा परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में कल एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त सिमडेगा ने जिले के अधिक से अधिक बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। साथ ही जिला मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालय में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराने की बात कहीं।नियोजन पदाधिकारी आशा मैक्सिमा लाकड़ा ने सन्मार्ग को बताया कि इसकी तैयारी विभाग ने कर ली है। मेले में स्थानीय, अन्य जिलों व राज्यों से लगभग एक दर्जन से ज्यादा कंपनियां शामिल होंगी। सभी कंपनियां अलग – अलग क्षेत्र से संबंधित है। मेले में जिले से संबंधित कोई भी बेरोजगार युवक युवतियों शामिल हो सकते है।

IMG 20230205 203638

*योग्यता के अनुसार मिलेगा रोजगार :-*

- Sponsored -

विभिन्न कंपनियों के रिक्त पड़े पदों पर अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता व कौशल के अनुरूप बहाल किया जाएगा। इन कंपनियों में मैट्रिक, इंटर, आइटीआइ, स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए रोजगार उपलब्ध होगा। मेले में कार्यालय कार्यकारी, डॉक्टर, कुक, कंप्यूटर आपरेटर, आरओ तकनीशियन, सुरक्षा गार्ड, पलंबर, चालक, मशीन आपरेटर, कार्यालय कर्मी व अन्य का पद रिक्त है।

*सिमडेगा रोजगार मेला 2023*

- Sponsored -

कंप्यूटर, सूचना प्रौद्योगिकी, सुरक्षा, स्वास्थ, वित्तीय, औद्योगिक उत्पाद, रियल स्टेट आदि के क्षेत्र में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर।

*पता:- परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम, सिमडेगा।*

अपने बायोडाटा शैक्षणिक एवं स्थानीय निवास प्रमाण पत्र के साथ नियोजनालय में जल्द निबंधन कराएं।

संपर्क नंबर- 9934397600/7677287581/9631207854.

ईमेल:- deesimdega@gmail.com

स्वयं निबंधन पोर्टल – rojgar.jharkhand.gov.in

पता:- जिला नियोजनालय, डीटीओ ऑफिस के बगल में, झूलन सिंह चौक, सिमडेगा।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.