राज्य में एक बार फिर अनलाक की प्रक्रिया शुरू, 17 जिलों में पूरी तरह से खुलेंगे स्कूल, रांची सहित 7 जिलों में 8वीं कक्षा तक बंद रहेंगे
- Sponsored -
सभी जिलों में कॉलेज,कोचिंग संस्थान,जू, पार्क, जिम ,स्टेडियम, प्ले ग्राउंड, क्लब, सिनेमा हॉल खुलेंगे
दुकानें पूर्व की भांति रात आठ बजे तक ही खुलेंगी
शादी विवाह व समारोह में 200 लोगों को शामिल होने की अनुमति
सीएम की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में लिया गया निर्णय
रांची : झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर की गति धीमी होने पर राज्य में एक बार फि र अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सरकार ने स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थानों खोलने को लेकर अहम फैसला लिया है। राज्य के 17 जिलों में कक्षा 01 से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूल खोल दिये गये हैं। क्योंकि इन जिलों में अब काफी कम संक्रमित मिल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर 07 जिलों में सिर्फ कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के स्कूलों को खोलने की अनुमति दी गयी है। ये सात जिले रांची, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, चतरा, देवघर, सरायकेला और सिमडेगा हैं। इन सात जिलों में अभी भी काफी संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं। इसलिए यह निर्णय लिया गया है। वहीं सरकार ने आॅनलाइन और आॅफलाइन दोनों प्रकार से परीक्षा लेने की अनुमति दे दी है। सरकार ने राज्य के सभी जिलों में कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों को भी खोलने की अनुमति दे दी है। सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में ये निर्णय लिये गये। आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि नये निर्णय के अनुसार जू, पार्क, जिम ,स्टेडियम, प्ले ग्राउंड, क्लब, सिनेमा हॉल भी खुलेंगे। हालांकि स्टेडियम में खेल तो होंगे लेकिन दर्शकों की अनुमति नहीं रहेगी। दुकानों को खोलने की व्यवस्था में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। यानी ये पूर्व की भांति रात आठ बजे तक ही खुलेंगे। वहीं सरकार ने शादी समारोह में 200 लोगों की उपस्थिति की इजाजत दे दी है। पहले सिर्फ 100 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति थी। सरकारी कार्यालयों में अब शत प्रतिशत उपस्थिति का निर्णय लिया गया है। पहले 50 प्रतिशत मानव संसाधन के साथ काम हो रहा था। धार्मिक स्थल पूर्व की भांति ही खुले रहेंगे। स्थिति पर समीक्षा के बाद आगे निर्णय लिया जायेगा। सारे निर्णय अधिसूचना जारी होने के बाद लागू हो जायेंगे। बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, सीएम के प्रधान सचिव राजीव अरूण एक्का सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- Sponsored -
Comments are closed.