Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

गुरुवार के दिन करें साई बाबा की आराधना, मकान और शादी विवाह जैसी समस्या होगी दूर

- Sponsored -

गुरुवार का दिन, गुरुकृपा पाने का दिन, इस दिन लोग अपने गुरु की विशेष आराधना करते हैं, अधिकतर लोग शिरड़ी के साई बाबा की आराधना भी करते है और उनकी कृपा पाकर सभी समस्याओं से मुक्ति पाते हैं । अगर किसी जातक की कुंडली में गुरु ग्रह का दोष है, अर्थात उनका गुरु रूठा हुआ है, जिस कारण नौकरी, मकान, शादी विवाह और भाग्य का साथ न देना जैसी समस्याओं का सामना करना पड रहा है तो इस गुरुवार नीचे दिये गये उपायों को करने से गुरुदेव भगवान प्रसन्न होकर मनचाही मुराद पूरी कर देंगे।

1- गुरु ग्रह दोष से पीड़ित व्यक्ति गुरुवार के दिन सुबह स्नान के जल में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करे।

2- स्नान के बाद घर के पूजा स्थल पर भगवान विष्णु के सामने घी का दीपक जलाएं।

3- पीले कुश के आसन पर बैठकर “ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का 108 बार जप करें।

- Sponsored -

4- पूजा के बाद विष्णु सहस्रनाम का पाठ भी करें, एवं जप के बाद इसी मंत्र बोलते हुए हुए केसर का तिलक माथे पर लगाकर, केले के वृक्ष में जल अर्पित करें।

- Sponsored -

5- गुरु ग्रह दोष से मुक्ति के लिए प्रति गुरुवार साई बाबा के मंदिर में जाकर भगवान साई नाथ को पीले 7 लड्डूओं का भोग लगाये। बाबा सभी इच्छा पूरी करेंगे।

6- संभव हो तो गुरुवार के दिन उपवास रखें एवं पीले कपड़े पहनें, बिना नमक का बना भोजन करें।

7- अपने गुरू की कृपा पाने के लिए गुरुवार को गरीब कन्याएं या फिर अपंग लोगों को पीली वस्तुओं का दान करें।

8- गुरुवार के सुबह एवं शाम को 108 बार अपने गुरु मंत्र का जप करने से हर मनोकामना पूरी हो जाती हैं।

9- धन प्रप्ति के लिए गुरुवार के दिन सूर्यास्त के समय केले के वृक्ष के नीचे गाय के घी का दीपक जलाएं।

10- शीघ्र विवाह के लिए गुरुवार को गाय को दो आटे के पेडे पर थोड़ी हल्दी लगाकर खिलायें, साथ ही थोड़ा सा गुड व चने की पीली दाल का भोग भी गाय को लगाये शीघ्र ही विवाह के योग बनेंगे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.