- Sponsored -
कांवरिया पथ पर निरंतर बाबा मंदिर की ओर बढ़ रहे हैं कांवरिया
- Sponsored -
देवघर:राजकीय श्रावणी मेला के तीसरे दिन प्रातः 4 बजे मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया तथा कांवरियों की कतार तड़के सुबह नेहरू पार्क तक पहुँच गयी थी।इन शिवभक्तों की गूंज से रूट लाईन गुंजायमान है और सभी कांवरिया कतारबद्ध हो बाबा का जयघोष करते हुए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।वही सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से इसकी निगरानी लगातार उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा की जा रही थी।इसके अलावे जलार्पण हेतु कतारबद्ध कांवरियों को नेहरू पार्क से मानसिंघी फुट ओवर ब्रीज होते हुए बाबा मंदिर के गर्भ गृह में लगे अर्घा के माध्यम से जलार्पण कराया जा रहा है।साथ ही रूट लाईन के हर प्वाइंट पर श्रद्धालुओं के सुविधा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये गये हैं।जैसे जैसे श्रावणी माह के दिन गुजर रहें है वैसे वैसे ही कांवरिया श्रद्धालुओं की भीड़ भी लगातार बढ़ रही है।कांवरिया पथ का दृश्य पूरी तरह गेरुवामय हो गया है जिसे देखो वहीं बाबा के जयकारे के साथ सन्यासी की तरह एकाग्रता से निरंतर मन्दिर की ओर आगे बढ़ रहे हैं।वहीं कावंरिया पथ पर अब लगभग सभी सेवा केंद्रों का उद्घाटन हो गया जिससे श्रद्धालु कांवरियों को काफ़ी राहत मिल रहा है।
- Sponsored -
Comments are closed.