Live 7 Bharat
जनता की आवाज

सुवासरा में शहादत दिवस पर श्री जांगिड़ मित्र मंडल ने निकाला मशाल जुलूस..

विनय जांगिड़ के नेतृत्व में गणेश चौक से पुराने बस स्टैंड भगत सिंह कांप्लेक्स सुवासरा तक विशाल मशाल यात्रा निकाली गई

- Sponsored -

 

 

 

gffgfgfgf

 

 

 

 

- Sponsored -

nghghgh

विधानसभा के सुवासरा में आज शहादत दिवस पर पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार में सदस्य, भाजपा नेता विनय जांगिड़ के नेतृत्व में गणेश चौक से पुराने बस स्टैंड भगत सिंह कांप्लेक्स सुवासरा तक विशाल मशाल यात्रा निकाली गई अमर शहीदों को याद करते हुए श्री जांगिड़ ने कहा की शहीदों के चिताओ पर लगेंगे हर वरस मेले वतन पर मरने वालों का यही बाक़ी निशा होगा शहीद – ए – आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने मात्र 20 से 23 वर्ष की आयु में देश की आज़ादी के लिए हस्ते हुए फांसी के फंदे को चूमा था। आज के युवाओ को ऐसे वीर सपूतो के जीवन से सीख लेने की जरुरत है। मशाल यात्रा में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया।

 

- Sponsored -

इस मौके पर सुवासरा मंडल अध्यख नेपालसिंह , पूर्व मंडल लाल सिंह दुगंवत , नगर परिषद् अध्यख डॉ बलराम शिशोदिया, राज कुमार गुप्ता , सुनील मांदलिया देवी लाल जी फरक्या , हेमंत सोनी , प्रहलाद जी कानाहेड़ा , दिलीप कुमाहवत , भवर लाल जी लोहार, अशोक आशालिया। धर्मेंद्र जैन।, अनिल धनोलिया , कन्नू भारत , दशरत जी मुंडला , बंशीलालजी आदि उपस्तिथ रहे। सञ्चालन मोहन कप्तान ने किया और आभार सुधीर सुराणा ने किया।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: