Live 7 Bharat
जनता की आवाज

सावन की पहली सोमवारी पर हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजे कुड़ू के शिवालय

- Sponsored -

प्रशिद्ध महादेव मंडा धाम सहित सभी शिवालयों में शिव भक्तो का लगा तांता

- Sponsored -

कुडू-लोहरदगा: सावन की पहली सोमवारी को कुडू प्रखंड क्षेत्र में आस्‍था का सैलाब फूट पड़ा। प्रशिद्ध महादेव मंडा धाम सलगी, टीको स्थित भोले बाबा मंदिर सहित प्रखंड के विभिन्न गांव के मंदिरों और शिवालयों में महिला, पुरुष, बूढ़े, बच्चे, युवाओं ने भक्ति रस से भाव विभोर होकर भगवान भोले नाथ की पूजा बेलपत्र, गंगाजल, दूध, भांग, धतुरा, पुष्प आदि अर्पित कर अपने लिए मनोकामनाएं मांगी। और पुरे दिन पूजा-अर्चना एवं भजन कीर्तन में तल्लीन रहे। इस दौरान शिवालयों में सुबह से शाम तक घंटे की आवाज और श्रद्धालुओं के बोलबम के नारे स वातारण गूंजायमान होता रहा। बड़की चापी दुर्गा मंदिर में शिव भजन किया गया।गौर तलब है कि बिते दो वर्षों से कोरोना महामारी को लेकर लगी पाबन्दियों के बाद इस वर्ष पूरी छूट के साथ मिले पूजा करने के अवसर का श्रद्धालु पूरा मज़ा लेना चाहते थे। इसी लिए शिवभक्त रविवार से ही तैयारी में जुटे थे। प्रसाद और फूलों की दुकानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी। लोगों ने बेलपत्र की भी जमकर खरीदारी की थी।
Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: