- Sponsored -
रग्बी में टीम गोमो का रहा जलवा तो वॉलीबॉल में धनबाद रेड ने जमाया ट्रॉफी पर कब्जा
धनबाद: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर धनबाद जिला ओलिंपिक संघ द्वारा आयोजित एक दिवसीय रग्बी प्रदर्शनी मैच के दौरान गोमो रग्बी टीम ने फर्स्ट हाफ में ही एक ट्राय हासिल किया जो अंत तक बरकरार रहा और धनबाद रग्बी की टीम को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा जबकि वॉलीबॉल के प्रदर्शनी मैच में धनबाद रेड ने धनबाद ब्लू को लगातार तीन सेट के मैच में 2-1 से पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। रग्बी मैच के प्रारम्भ से पूर्व धनबाद जिला रग्बी संघ के अध्यक्ष प्रतुश कुमार राव ने मैच का उद्घाटन किया जबकि मैच के समाप्त होने के उपरांत धनबाद जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष एस. एम हाशमी ने विजेता तथा उप विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मैच का तकनिकी संचालन जिला रग्बी कोच सूरज वर्मा तथा सचिव बबिश कुमार द्वारा किया गया। वॉलीबाल के मैच का उद्घाटन श्री हाशमी द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त करते हुए किया गया जबकि मैच का संचालन जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव सूरज प्रकाश लाल एवं रेफरी रोहित कुमार मिश्रा और सन्नी कुमार द्वारा किया गया। मैच के समाप्ति के बाद विजेता तथा उपविजेता टीम को जिला ओलिंपिक संघ के महासचिव रंजीत केशरी द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मौके पर धनबाद जिला ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष रेजा इश्त्याक,अनुपम महाता,महासचिव रंजीत केशरी, संयुक्त सचिव मृदुल बोस,मनोज शर्मा,जिला रग्बी संघ के अध्यक्ष प्रतुश कुमार राव,जिला रस्साकसी संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार यादव आदि उपस्थित थे।
- Sponsored -
Comments are closed.