- Sponsored -
अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने भी किया जलाभिषेक
एसडीओ मनीष कुमार ने 15 किलोमीटर पैदल चलकर किया भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक,
एसडीओ एवं एसडीपीओ स्वयं विधि व्यवस्था की संभाले हुए थे कमान
कोडरमा : सावन की अंतिम सोमवारी के अवसर पर कांवर पदयात्रा का आयोजन किया गया। अहले सुबह से ही शिव भक्त झुमरीतिलैया के झरना कुंड से पवित्र जल का उठाव का 15 किलोमीटर की पदयात्रा कर कोडरमा पहुंचे और वहां 777 सीढ़ी चढ़कर ध्वजाधारी पहाड़ पर बसे भगवान शिव के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। बता दें कि पिछले 25 सालों से लगातार सावन की अंतिम सोमवारी के मौके पर जिले के विभिन्न धार्मिक संगठनों की ओर से काँवर पदयात्रा का आयोजन किया जाता है। तकरीबन 1 लाख से ज्यादा शिव भक्तों के इस पदयात्रा में शामिल हुए। प्रचलित मान्यताओं के अनुसार झरनाकुंड के उत्तरवाहिनी नदी के पवित्र जल से ध्वजाधारी पहाड़ पर बसे भगवान शिव का जलाभिषेक करने से मनोकामना पूर्ण होती है। इस पदयात्रा में बिहार झारखंड और बंगाल से आए शिवभक्त शामिल हुए। पदयात्रा को लेकर झरना कुंड और ध्वजाधारी धाम में शिव भक्तों का जनसैलाब उमडा और बोल बम के नारों के साथ श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। द्वापर युग से झरना कुंड और ध्वजाधारी धाम का इतिहास जुड़ा हुआ है।

सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम, चप्पे- चप्पे पर पुलिस बल थी तैनात
सुरक्षा के लिहाज से जिला प्रशासन और समितियों की ओर से विशेष इंतजाम किए गए थे। झरनाकुण्ड से लेकर ध्वजाधारी धाम तक चप्पे चप्पे पर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात थी। वहीं झांकी के साथ महिला पुलिस बल को भी लगाया गया था। एसडीओ मनीष कुमार एवं एसडीपीओ अशोक कुमार स्वयं ही मोर्चा संभाले हुए थे।
अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों ने भी किया जलाभिषेक
इस मौके पर जिले के आला अधिकारियों संग जन प्रतिनिधियों ने भी ध्वजाधारी धाम पैदल चलकर भगवान शिव पर जलार्पण किया। एसडीओ मनीष कुमार अपने कार्यालय के कर्मियों संग प्रातः 4 बजे ही झरनाकुण्ड से जल उठाकर ध्वजाधारी धाम पहुंचकर भगवान शिव पर जलाभिषेक किया। इस अवसर पर जिप अध्यक्ष रामधन यादव, आश्रम समिति के मनोज कुमार झुन्नू, अरुण सिन्हा, यमुना यादव, गोपाल यादव, मंटू विश्वकर्मा, अशोक यादव, दिनेश मोदी, संदीप गुप्ता, मनीष कुमार, चंदन कुमार, टिंकू कुमार, जनसन यादव, रामचंद्र यादव, बिनोद यादव, शंकर सिंह, इंद्रदेव यादव, प्रकाश यादव, गजेंद्र राम, विकास निरंजन, मुकेश गोस्वामी, जिप सदस्य महेंद्र यादव, मुरारी यादव आदि मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर कोडरमा सीओ अनिल कुमार, जिला पर्यटन पदाधिकारी कैलाश कुमार, कोडरमा थाना प्रभारी इंदु भूषण कुमार, तिलैया थाना प्रभारी अजय सिंह, इंस्पेक्टर राम नारायण ठाकुर, निरंजन उरांव, एससी/एसटी थाना प्रभारी अमृता खलको सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे।
- Sponsored -
- Sponsored -
Comments are closed.