Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

दिवानपीर मजार पर उर्स पाक का आयोजन चार को

- Sponsored -

पाकुड़: सदर प्रखंड के इशाकपुर स्थित दिवानपीर मजार पर आगामी 4 सितम्बर को उर्स पाक का आयोजन किया जायेगा। उक्त जानकारी मजार के खादिम जमशेद हबीबी ने दी। उन्होने बताया कि हर साल इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक पहले महिने के मोहरमुल हराम के 25 तारिख को दिवानपीर बाबा का उर्स पाक का एहतेमाम किया जाता है। उन्होने बताया कि आगामी 4 सितम्बर को दिवानपीर बाबा के मजार पर तलावत कुरान, मजार पर चादर पोशी, फातेहा खानी बाद नमाज असर किया जायेगा। उर्स पाक के मौके पर कोविड के गाइडलाइन का अनुपालन भी किया जायेगा।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.