- Sponsored -
भोपाल: मध्यप्रदेश के इंदौर में ओमिक्रोन के आठ प्रकरण सामने आए हैं, जिनमें से छह स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं।
गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज संवाददाताओं को बताया कि इंदौर में ओमिक्रॉन संक्रमित आठ मामले सामने आए हैं। इनमें से छह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए हैं व दो संक्रमितों का इलाज चल रहा है। दोनों में कोई लक्षण नहीं है।
उन्होंने बताया कि पिछले दिनों विदेश से करीब तीन हजार लोग इंदौर आए थे, जिसमें 26 कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इन्हीं में से 8 लोगों की जीनोम सीक्वें सिंग में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई थी। सभी 26 के संपर्क में आए लोगों की जांच पूरी कर ली गई है। सभी ठीक पाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में रिकवरी दर 98.6 फीसदी बनी हुई है।
- Sponsored -
Comments are closed.