- Sponsored -
मुंगेर: जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के कुसमार पंचायत के भवानीपुर गांव में एक वृद्ध महिला की हत्या कर दी गई। सूचना पर सएल संग्रामपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। मृतका का शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया गया। मृतका को दो पुत्री एवं तीन पुत्र है। मृतका संग्रामपुर बाजार स्थित ग्लोबल कोचिंग संस्थान के नीचे डेरा लेकर रहती थी। कूछ महिना पुर्व भवानीपुर बहियार में झोपड़ी बनाकर महुआ शराब बेचती थी।जिसमें संग्रामपुर पुलिस ने दो बार शराब के साथ उसे जेल भेजा था।इस बार शराब बेचने का ठिकाना भवानीपुर बहियार चुनी थी जहां शनिवार की रात्रि उसकी हत्या हो गयी।
- Sponsored -
Comments are closed.